आरएसएस की वर्तमान रामराज्य रुपी हिन्दू राष्ट्र लाने की मंशा क्या है? इस पर विचार करने के साथ ही रामराज्य सीता हरण के आलोक में तथा मनुस्मृति के अनुसार रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र कैसा होगा? इस पर भी प्रकास डाला है। इसके साथ ही धर्म ग्रन्थ, संविधान और हिन्दू राष्ट्र के विषय पर भी चर्चा की गई है। साथ ही मंथन किया गया है कि कैसा था रामराज्य और महाभारत काल: क्या यह पूरा गुलामी और दासता का पर्याय नहीं था?