डॉक्टर को इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. जिससे एक डॉक्टर की महत्ता का पता चलता है. डॉक्टर रोगों का इलाज कर लोगो को एक दूसरा जन्म देते है. ये मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. बीमार लोगो के लिए डॉक्टर ही आशा और उम्मीद होते है.
परन्तु कुछ-दशकों में यह एक व्यवसाय के रूप में फ़ैल चुका है. अगर आप को छोटी सी बीमारी हो जाए तो आपको अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पड़ता है. कई डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में कई तरफ के अपराध भी कर देते है. लेकिन वो भूल जाते है कि सबसे बड़ा डॉक्टर सबसे ऊपर बैठा है. जहाँ किसी का झूठ नहीं चलता है. सबको अपने कर्मों का हिसाब करना पड़ता है। यह समाज दुनिया के तमाम डॉक्टर का सदैव ऋणी रहेगा. डॉक्टर को अपनी यथा शक्ति गरीबों की मदत करनी चाहिए. आप चाहे जितनी दौलत कमा ले. सब यहीं छूट जाता है. जो आप अपने हाथों से पुन्य करते है वही आपके साथ जाता है।।