Experience reading like never before
Sign in to continue reading.
Discover and read thousands of books from independent authors across India
Visit the bookstore"It was a wonderful experience interacting with you and appreciate the way you have planned and executed the whole publication process within the agreed timelines.”
Subrat SaurabhAuthor of Kuch Woh PalAchievements
श्री कृष्ण का जीवन अलग-अलग घटनाओं से सुशोभित रहा है। हम बाल्यकाल में कृष्ण के नटखट व मनमोहन रूप को देखते हैं, तो वही हम महाभारत काल में श्री कृष्ण को एक मार्गदर्शक के रूप में देखते
श्री कृष्ण का जीवन अलग-अलग घटनाओं से सुशोभित रहा है। हम बाल्यकाल में कृष्ण के नटखट व मनमोहन रूप को देखते हैं, तो वही हम महाभारत काल में श्री कृष्ण को एक मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं। श्री कृष्ण का जीवन भले ही अनेक प्रकार की कठिनाइयों से भरा हुआ हो, पर फिर भी हमें उनके चेहरे पर कोई दुख व शोक का भाव नहीं दिखता।
श्री कृष्ण सदेव जीवन में सकर्मक रूप से हर परिस्थिति में धर्म का पालन कैसे किया जाता है, यह समस्त संसार को बताते हैं।
" ना कृष्ण से अच्छा कोई सखा हो सकता है,
ना कृष्ण से अच्छा कोई सारथी हो सकता है,"
इस संकलन में, मैं श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों तथा उनके उपदेशों को प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही हूं। कृष्ण सदैव उनका साथ देते हैं, जो व्यक्ति हर पशु, प्राणी के प्रति करूणामय में होते हैं तथा ऐसे व्यक्ति ही अपने जीवन में संतुष्ट व सुखी रह पाते हैं। उनके मन में किसी के लिए कोई बैर का भाव नहीं होता।
वह धर्म व कर्म में विश्वास रखते हैं और अपने जीवन को धन एकत्रित करने में ना लगा कर खुद को जग के कल्याण के लिए समर्पित करते हैं।
यह जिंदगी तो ख्वाहिशों से भरी है यहां कुछ ख्वाहिशें पूरी तो कुछ अधूरी रह जाती हैं हम बहुत सपने देखते हैं उसमें से कई पूरे होते हुए कई अधूरे रह जाते हैं कभी-कभी हम चाहते हैं कि कोई ऐ
यह जिंदगी तो ख्वाहिशों से भरी है यहां कुछ ख्वाहिशें पूरी तो कुछ अधूरी रह जाती हैं हम बहुत सपने देखते हैं उसमें से कई पूरे होते हुए कई अधूरे रह जाते हैं कभी-कभी हम चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जिंदगी में जो हमें समझे हमारे दुख दर्द हर खुशी गम में साथ रहे हमारा उम्र भर साथ दे तो कोई अपने एक तरफा प्यार मैं खुश है तो किसी का दिल टूट चुका है तो कोई अच्छी नौकरी करना चाहता है कोई अच्छे घर में रहना चाहता है इन्हीं में बहुत सी ख्वाहिशे अधूरी रह जाती हैं तो इसी चीज को देखते हुए हमने यह किताब लिखने की कोशिश की है ताकि लोग अपनी कविताओं से निराश लोगों को यह बता सकें कि उनके साथ-साथ कई लोग हैं जिनकी ख्वाहिश आज भी अधूरी हैं वह अकेले नहीं है दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज भी अपनी आशाएं जगा कर बैठे हैं।
इसलिए इससे लोगों में जागरुकता आएगी उन्हें निराशा से आशा की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा लोगों की ख्वाहिश साकार होने में मदद मिलेगी बस यही सोच कर मैंने किताब लिखने की कोशिश की है ।
डॉक्टर को इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. जिससे एक डॉक्टर की महत्ता का पता चलता है. डॉक्टर रोगों का इलाज कर लोगो को एक दूसरा जन्म देते है. ये मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. बीमार लोग
डॉक्टर को इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. जिससे एक डॉक्टर की महत्ता का पता चलता है. डॉक्टर रोगों का इलाज कर लोगो को एक दूसरा जन्म देते है. ये मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. बीमार लोगो के लिए डॉक्टर ही आशा और उम्मीद होते है.
परन्तु कुछ-दशकों में यह एक व्यवसाय के रूप में फ़ैल चुका है. अगर आप को छोटी सी बीमारी हो जाए तो आपको अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पड़ता है. कई डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में कई तरफ के अपराध भी कर देते है. लेकिन वो भूल जाते है कि सबसे बड़ा डॉक्टर सबसे ऊपर बैठा है. जहाँ किसी का झूठ नहीं चलता है. सबको अपने कर्मों का हिसाब करना पड़ता है। यह समाज दुनिया के तमाम डॉक्टर का सदैव ऋणी रहेगा. डॉक्टर को अपनी यथा शक्ति गरीबों की मदत करनी चाहिए. आप चाहे जितनी दौलत कमा ले. सब यहीं छूट जाता है. जो आप अपने हाथों से पुन्य करते है वही आपके साथ जाता है।।
इस किताब के माध्यम से मैं सभी को यही संदेश देना चाहूंगी ,
कि अपनी परेशानियों से कभी डरना नही उससे लड़ना है और हालात कैसे भी हो , कभी उसपर रोना नहीं उससे आगे कैसे निकलना है , उसे
इस किताब के माध्यम से मैं सभी को यही संदेश देना चाहूंगी ,
कि अपनी परेशानियों से कभी डरना नही उससे लड़ना है और हालात कैसे भी हो , कभी उसपर रोना नहीं उससे आगे कैसे निकलना है , उसे कैसे हल करें इस पर ध्यान देना है ।
लोग कैसे भी हो लेकिन सबके प्रति प्यार ,आदर , सम्मान , रखना चाहिए ।
क्योंकि इन्हीं लागों से हम ऊंचाइयाँ छूते है ।
अगर जिंगदी में परेशानियां ना हो तो जिंदगी जीने का मजा ही नहीं होता ।
और ना ही हम कुछ सीख पाते ।
इस किताब में बताया गया है - कि मांफी माँगने से कोई छोटा नहीं होता और माफ करने से कोई बड़ा नहीं होता ।
जिंदगी को आप जिस नजरिये से देखेंगें जिंदगी आपको वैसी ही दिखेगी । इसीलिए कहा गया है इस किताब में - नजरिया बदलिये , जिंदगी अपने आप बदल जायेगी ।
इंडिपेंडेंट राइटर्स कम्युनिटी आपकी छिपी हुई लेखन प्रतिभा को सबके सामने दिखाने का एक बेहतरीन मंच है । लखन साहित्य की फूलदार टीम ने देश भर के लेखकों की प्रतिभा को मापने, मीठे और
इंडिपेंडेंट राइटर्स कम्युनिटी आपकी छिपी हुई लेखन प्रतिभा को सबके सामने दिखाने का एक बेहतरीन मंच है । लखन साहित्य की फूलदार टीम ने देश भर के लेखकों की प्रतिभा को मापने, मीठे और युवा सपनों का एक उपयोगी उद्यान बनाकर अपनी खुशबू फैलाई है । सभी सम्मानित सदस्य जो वास्तव में धन्य लेखक हैं, अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए लेखकों का समर्थन करने के लिए एक ऑरिफिल वातावरण बनाते हैं और उन्हें बहुत सस्ती कीमत पर अपने प्यार और समर्थन के बावजूद उन्हें प्रकाशित करने में मदद करते हैं ।
जीवन में एक सच्चे दोस्त की बहुत अहमियत होती है और यदि आप को यह निर्णय लेने में परेशानी हो रही है, कि आप का दोस्त सच्चा है या नहीं, तो आप का यह रिश्ता पहले से ही कठिनाइयों में है। दोस्
जीवन में एक सच्चे दोस्त की बहुत अहमियत होती है और यदि आप को यह निर्णय लेने में परेशानी हो रही है, कि आप का दोस्त सच्चा है या नहीं, तो आप का यह रिश्ता पहले से ही कठिनाइयों में है। दोस्त तो बहुत होते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त केवल थोड़े ही होते हैं और इन्हें पाना बहुत मुश्किल होता है। इन्हें आसानी से पहचाना भी जा सकता है।
सच्चा मित्र आप को, आप जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करता है।सच्चे मित्र हमेशा आप के पास रहते हैं। ये लोग, मुश्किल हालात से निपटने में आप की मदद करते हैं और हर घड़ी आप का साथ देते हैं।एक सच्चा मित्र कभी भी आप की पीठ-पीछे बुराई नहीं करता या फिर वह कभी भी आप की चीज़ें नहीं चुराता या आप से झूठ भी नहीं बोलता।सच्चा मित्र हमेशा आप की मदद करने को तैयार रहता है।यदि आप का मित्र किसी और से बात कर रहा है और जब तक आप खुद ही बात शुरू नहीं करते, वो भी आप से बात नहीं करता, एक अच्छा रिश्ता नहीं है।सच्चे मित्र आप को हर चीज़ में शामिल करते हैं।यदि वह आप का सच्चा मित्र है, तो आप को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देख कर भी उसे आप से जलन नहीं होगी।किसी समस्या को सुलझाने में, हमेशा अपने मित्र की मदद करें।सच्चा मित्र जो भी बोलेगा आप के सामने बोलेगा, ना की आप के पीछे।सच्चा मित्र हमेशा आप को सम्मान देता है।जब सारी दुनिया आप का साथ छोड़ देगी, तब भी आप का सच्चा मित्र आप का साथ देगा।यदि आप को नहीं लगता कि आप का मित्र, आप का सच्चा मित्र है, तो वो नहीं है।
इन्हीं सब चीज़ों को देखते हुए ये किताब प्रकाशित हुई है,हम अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया की इस सच्चाई से अवगत कराने की कोशिश करेंगे।
मेरी यह किताब है अल्फाज ए मोहब्बत। इस किताब के माध्यम से मैं यह संदेश दिया जा रहा है, कि प्यार मोहब्बत के बिना जिंदगी अधूरी है।
"जिस तरह बिना पूजा के उस मंदिर का कोई महत्व नहीं।
मेरी यह किताब है अल्फाज ए मोहब्बत। इस किताब के माध्यम से मैं यह संदेश दिया जा रहा है, कि प्यार मोहब्बत के बिना जिंदगी अधूरी है।
"जिस तरह बिना पूजा के उस मंदिर का कोई महत्व नहीं।
उसी तरह बिना प्यार के जिंदगी का भी कोई महत्व नहीं।
जरूरी नहीं प्यार प्रेमी प्रेमिका से ही हो। भाई बहन का प्यार हो सकता है।मां बाप का प्यार हो सकता है। बड़े भाई का प्यार हो सकता है। चाचा चाची का प्यार हो सकता है। दादा दादी का प्यार हो सकता है। घृणा से किसी समस्या का समाधान नहीं होता, लेकिन प्यार एक ऐसी चीज है जिससे हर समस्या का समाधान हो सकता है।
यह सभी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण के प्रदूषण के लिए बहुत ज्यादा जिम्मेदार होती जा रही है। पहले के जमाने में हमारी धरती पर अच्छा प्रद
यह सभी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण के प्रदूषण के लिए बहुत ज्यादा जिम्मेदार होती जा रही है। पहले के जमाने में हमारी धरती पर अच्छा प्रदूषण मुक्त माहौल हुआ करता था, लेकिन जैसे-जैसे आधुनिक तकनीकीओ का विकास हुआ, जनसंख्या बढ़ी, वैसे ही वनों का विनाश होने लगा। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, वाहन प्रदूषण, वायु मंडल में भी ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, इन सभी की वजह से हमारा वातावरण बहुत प्रदूषित हो गया है।
हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। इस वजह से आज सभी का जीवन संकट में पड़ता जा रहा है, क्योंकि हमें ना खाने को अच्छा मिल पा रहा है, और ना हम अच्छी शुद्ध हवा ले सकते हैं। चारों तरफ प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा बढ़ गई है,कि हर इंसान का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सभी को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। बहुत अधिक संख्या में प्रयास करने होंगे। हालांकि हमारी सरकार के द्वारा भी पर्यावरण को बचाने के बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। लोग अधिक से अधिक संख्या में लोग पेड़ लगा रहे हैं।
पिता एक घर का असमान होता वह अपने बच्चों के लिए सब कुछ करना चाहता है अपने परिवार को खुश रखने के लिए वह बहुत कुछ करता है वह हमेशा यह चाहता है कि हमारे बच्चे हम से आगे जाएं इस कोशिश
पिता एक घर का असमान होता वह अपने बच्चों के लिए सब कुछ करना चाहता है अपने परिवार को खुश रखने के लिए वह बहुत कुछ करता है वह हमेशा यह चाहता है कि हमारे बच्चे हम से आगे जाएं इस कोशिश में वह सब कुछ कर जाता है। अपने परिवार का बोझ उठाने के लिए वह रात दिन कड़ी धूप में जुटा रहता है मेहनत करता है और खुद से पहले अपने बच्चों की हर इच्छाएं पूरी करता है खुद फटे पुराने कपड़े पहनता है पर बच्चों को हमेशा नए कपड़े लाकर देता है इसी तरह वह खुद से पहले बच्चों का ख्याल रखता।
और धीरे-धीरे जब बच्चे बड़े हो जाते हैं वह जगहों पर रहने लगते हैं अच्छी अच्छी नौकरियां पर जाते हैं वह अपने मां-बाप को बड़े लोगों में लाने में शर्म करने लगते हैं और उन्हें अपने बूढ़े मां बाप बोझ लगने लगते हैं बस इसी के चलते वह अपनी मां बाप से अच्छे से पेश नहीं आते और उन्हें या किसी आश्रम में छोड़ देते या कहीं और लेकिन अपने साथ नहीं रखते।
बेटियां घर की शान होती बेटियां घर की लक्ष्मी होती है! और मेरी बेटी तो दुनिया सबसे प्यारी और अच्छी संस्कारी बेटी है! इसको सारी ख़ुशी मिले भगवन से यही प्राथना है, ये बात तो हर कोई करत
बेटियां घर की शान होती बेटियां घर की लक्ष्मी होती है! और मेरी बेटी तो दुनिया सबसे प्यारी और अच्छी संस्कारी बेटी है! इसको सारी ख़ुशी मिले भगवन से यही प्राथना है, ये बात तो हर कोई करता है हर माँ बाप करते है!, बेटी को देवी तो बना देते है मगर उसको इंसान की तरह जीने तक नही देते है!, उसके ऊपर जरुरत से ज्यादा पाबंदियां लगा देते है, उसकी आज़ादी छीन लेते है! बंद कमरे में स्वर्ग देने की बात करने वाले उसी भावनाओ को उसके जीते जी मार देते है,
अक्सर ऐसा ही हमारे समाज में देखने को मिलता है!, बेटी घर की इज्जत है, कहते हुए उसको छिपा कर रखते है! अरे बेटी तो न देवी है न इज्जद न ही दौलत है, वो तो बस एक इंसान है! जिसके पास आपही की तरह कुछ सामन्य इच्छाये है! कुछ सपने है कुछ अरमान है जीने के लिए दुनिया में उनको भी आजादी का हक़ है,
क्यों उनके साथ कैदियों की तरह बर्ताव होने लगता है! देवी बोल कर सिर्फ बद कमरे में ही पूजा जाता है क्यों इस तरह के दोहरापन होता है! हमारे समाज में, जो की किसी भी बेटी के लिए सुखद नही होता है,
इन्हीं बातों को मध्य नजर रखते हुए मैंने इस किताब को लिखने का प्रयास किया ताकि और भी लोगों की कहानी कविता के माध्यम से और कुछ जा ना जा सके
"कोई किसी के साथ ख़ुश है,
कोई किसी के बिन ख़ुश है।
कोई प्यार के लिए जीना चाहता है,
कोई प्यार में मरना चाहता है।
और मैं... इन लोगों को अपने अल्फाजों में उतारना चाहती हूं।"
इश्क़ ए
"कोई किसी के साथ ख़ुश है,
कोई किसी के बिन ख़ुश है।
कोई प्यार के लिए जीना चाहता है,
कोई प्यार में मरना चाहता है।
और मैं... इन लोगों को अपने अल्फाजों में उतारना चाहती हूं।"
इश्क़ ए डायरी नामक किताब हमने आज की मॉडर्न सोसाइटी को ध्यान में रखते हुए लिखा है।
कोई प्यार में एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार है, तो कहीं कोई एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहता।
कहीं किसी को किसी का साथ मिल रहा है तो, कहीं कोई किसी से दूर जा रहा है।
कहीं कोई प्यार का इजहार कर रहा है, तो कहीं कोई हाथ छोड़कर जा रहा है।
इन्हीं सब चीज़ों को देखते हुए ये किताब प्रकाशित हुई है,
हम अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया की इस सच्चाई से अवगत कराने की कोशिश करेंगे।
नवोदय विद्यालय का शीर्षक हमने नवोदय में बिताए कुछ पलो पे रखा| यहां की व्यवहार, शिष्टाचार, पढ़ाई के अलावा बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है, यह एक विद्यालय नहीं बल्कि जिंदगी के हर पल को
नवोदय विद्यालय का शीर्षक हमने नवोदय में बिताए कुछ पलो पे रखा| यहां की व्यवहार, शिष्टाचार, पढ़ाई के अलावा बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है, यह एक विद्यालय नहीं बल्कि जिंदगी के हर पल को सामना कैसे करना है, वह सिखाती है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के अंतर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना की गई है, जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम दिया गया है और ये सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने में यथासंभव प्रयास करेंगे
Are you sure you want to close this?
You might lose all unsaved changes.
The items in your Cart will be deleted, click ok to proceed.