मैं अपने हृदय की गहराइयों से "अहसास दिल के" काव्य संग्रह के लिए निम्नलिखित का आभार व्यक्त करता हूँ। सर्व प्रथम इस संसार के रचियता एवं पालनकर्ता परमपिता परमेश्वर को। जिन के कारण इस जग में मेरा अस्तित्व है, मेरे पूजनीय (स्वर्गीय) माता पिता, श्रीमती तारा वती एवं श्री अमर नाथ जी को।