क्या जुल्किफल हीं गौतम बुद्ध है? यह एक खोज तथा विवेचना का विषय है। उन्ही के बारे में यह पुस्तक है, हालांकि गौतम बुद्ध के बारे में अनेक धर्म में उनकी चर्चा की गई है
लेकिन जुल किफ्ल की चर्चा पवित्र क़ुरआन में मात्र दो बार की गई है और उनके बारे में इस्लाम में कोई खुलासा नहीं है। अभी भी उनका व्यक्तित्व रहस्यमय है। लेकिन इस्लाम में कुछ लोगों का अनुमान है कि, हो सकता है कि जूलकिफ्ल ही गौतम बुद्ध हो ? लेकिन यह स्पष्ट नहीं है।
कृपया इसे पढ़ें और कोई कमी नजर
आए तो अवगत करायें और अधिक कोई जानकारी हो तो कृपया बताएं मैं आपकी जानकारी को साझा करने का प्रयास करूंगा
धन्यवाद।