जन्मदिन की बधाई हो
जन्मदिन हम सबके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण दिन होते है और उनमें से एक है हमारा जन्मदिन। यह खास दिन हर वर्ष आता है और हमारे दोस्त यार घर परिवार इस दिन को और भी खास बना देते है, दोस्तो का साथ और अपनो का बहुत सारा प्यार मिलता है माता पिता का आशीर्वाद मिलता है। इसी खास दिन का उत्सव मनाते हुए इस संकलन में कई सहलेखकों द्वारा कुछ कविताएं लिखी गई है। यह संकलन हमे कविता के माध्यम से बताता है की आपका यह खास दिन आपके चाहने वालो के लिए कितना खास होता है कैसे वो भी इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार करते है और कैसे वो इसे माना रहे है आपके लिए।