आमतौर पर सरकारें आम जनता के लिए बहुत सी अनुदान योजनायें बनाती हैं , परन्तु हम लोग उन योजनायों के बारें में जानकारी न होने के कारण उसका फायदा नहीं उठा पाते . सरकारी योजनायों को जनता तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है . इस किताब में ५४ ऐसी योजनाओं का जिक्र है जिनका आम जनता फायदा उठा सकती है .यह किताब मैंने इसी उद्देश्य से लिखी है . इस किताब में सरकार द्वारा चालू अनुदान योजनायों का वर्णन है तथा ये भी बताया गया है कि इन योजनायों का लाभ किस तराह से लिया जा सकता है, कौन कौन उस योजना का पात्र होगा तथा लाभ लेने की प्रक्रिया क्या होगी . भाषा को सरल रखने का प्रयास किया गया है जिस से सभी आम लोगों की समझ में आ सके
इस किताब के लेखक रजत बिन्दल, एडवोकेट की शिक्षा एम् . कॉम , एल.एल.बी. है . कानून की शिक्षा दिल्ली विश्विद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से प्राप्त की है , जो देश ही नहीं वरन विश्व के गिने चुने लॉ कॉलेज में शामिल है . प्रोफेसर उपेन्द्र बक्शी , एम्. पी सिंह , एन आर एम् मेनन सरीखे जुरिस्ट्स से ज्ञान प्राप्त करके वकालत के क्षेत्र में पिछले २९ वर्ष से कार्यरत है . लेखक का मानना है कि कानून की जानकारी, सरल भाषा में , जब तक समाज के हर क्षेत्र के लोगो तक नहीं पहुँच जाती तब तक कानून का होना बेकार है तथा उसे लागू कर पाना असंभव है. मुकदमें एक निश्चित समय सीमा में निर्णीत होने चाहिए , जिस से जनता का कानून में विश्वास जगे . कानून की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए लेखक ने एक यू ट्यूब चैनल भी शुरू किया है जो “Bindal Law Associates” के नाम से है . इस चैनल पर भी आप को कानून की जानकारी के लिए कई उपयोगी लेक्चर मिलेंगे . अपनी वेब साईट “Bindal Law Associates” पर भी ब्लॉग लिख कर कानून की जानकारी लोगो तक पहुचाने का प्रयास करते है . लेखक से संपर्क उनकी ई मेल rbin1@rediffmail.com पर किया जा सकता है