जय किसान संकलन में आप सभी सहभागिता करने वाले साहित्यकारों को धन्यवाद और इस वर्ष के सभी भारतीय त्योहारों कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इस संकलन के माध्यम से हम जानेगे कि हम जो घर या बाहर भोजन या नास्ता करते है उसे उगाने वाला कौन है और कैसे अन्न उगाता है। अन्न उगाने वाला किसान कितना मेहनत करता है। तो आइये हम उस भगवान स्वरुप किसान कि बात करते है। जो दिनभर खेत में अन्न उगाने के लिए खेतो को बैलो और हल के माध्यम से कड़ी मिट्टी को कोमल बनाता है। उसके बाद मिट्टी में जमे घासो को हटाता है। इसके बाद धान बोता है। फिर उसकी देखभाल करता है। दिनभर खेत में बैठा रहता है। फसलों को पक्षियों और पशुओ से बचाता है। समय समय पर पानी देता और और खेत कि मेड़ में बैठकर भोजन करता है।