कवयित्री श्रीमती उर्मिल शर्मा की रचनाओं में जीवन का अनुभव है,स्त्री अस्तित्व की उन्मुक्त उड़ान है,सामाजिक विकारों पर कटाक्ष है और समाधान की उम्मीद है तथा इन सबसे से बढ़कर जीवन का उल्लास है,आत्मबल की व्याख्या है। काव्य अपराजिता के पटल पर कवयित्री की रचनाओं का संकलन और सम्पादन कर काव्य संग्रह ‘जीवन की अनुभूतियाँ’ का प्रकाशन करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है,आशा है माँ सरस्वती की कृपा से यह काव्य संग्रह सभी सुधि पाठकों के हृदयतल का स्पर्श कर नवप्राण भरने में सफल होगा।