प्रिय पाठकों,
नमस्कार जी, आशा करती हूँ आप सभी सकुशल होगे। मुझे अत्यंत ख़ुशी है कि हमारी पुस्तक "काव्य रंग" अब प्रकाशित होने जा रही है। पुस्तक के प्रकाशन में थोड़ी मुश्किलें जरूर आई है लेकिन इन सबके बावजूद भी अब हमारी पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है। और इसके लिए मैं हमारे सभी रचनाकार साथियों के साथ-साथ भव्या एंटरटेनमेंट, साहित्य मंच और साहित्य गुलशन परिवार की संस्थापिका सुश्री अनुश्री दुबे जी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं। जिन के सहयोग के बिना एक पुस्तक का प्रकाशन संभव नहीं था।
हमारे इस पुस्तक के प्रकाशित होने का मुख्य उद्देश्य हिंदी साहित्य को बढ़ावा देना है। और इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इसी उपलक्ष्य में हमने 27 मार्च 2022 को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसका नाम था "होली के रंग कवियों के संग" इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए हुए प्रतिभागियों को क्रमश: 501, 301 और 201 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए गए। इसके अतिरिक्त दो और विजेता प्रतिभागियों को ₹100 पुरस्कार राशि के रूप में दिए गए। और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को हमारी यह पुस्तक और सम्मान पत्र भेंट स्वरूप दिया जाएगा।