आकाश शुक्ला द्वारा संकलित कुछ खूबसूरत ग़ज़लें इस पुस्तक में समाहित हैं दिल को छू लेने वाले अल्फ़ाज से सजी हुई ग़ज़लें, जो ना सिर्फ अहसास जागाती हैं बल्कि आपके दिल को सुकून भी पहुँचाती हैं इन ग़ज़लों की संवेदना आपके दिल और दिमाग में गहरे उतर कर आपकी भावनाओं को सहला कर एक आत्मीय क्षण में आपकों खींच ले जाती हैं जहाँ आप आकाश शुक्ला की कलम के जादू को महसूस भी करेंगें और अपनी खुद की भावनाओं को कागज़पर उतरा हुआ पायेंगें।