यह किताब डॉ समृद्धि शर्मा द्वारा लिखी गयी है|इन्होंने स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज द्वारा B.H.M.S. की शिक्षा ग्रहण की है|जीवन को देखने के नज़रिए से इन्हें लिखने की प्रेरणा मिली|पुस्तके पढ़ने के अलावा इन्हें अपने विचारों को कविता के रूप में लिखकर व्याख्या करने पसंद है।