कवि वह कलमकार होता है,जो अनुभूतियों और सपनों को शब्दों के सहारे संप्रेषण अभिव्यक्ति प्रदान करता है।जिससे कवि और पाठक दोनों रोमांचित होते हैं।ख्वाबों का पुलिंदा जैसा कि नाम से विदित होता है ख्वाब याने स्वप्न की दुनिया स्वप्न की नगरी ओम प्रकाश जी सुधि पाठकों के लिए साझा काव्य संग्रह लाए हैं ,इसमें रचनाकारों ने अनुभव, भावों, सोच और सपनों को गूथकर शब्द काया दे रचना प्रस्तुत किया है। लववंशी आदरणीय की संग्रह पाठकों को प्रेरित, विरोचित और कभी विभोचित करेगी उर्जा से भरी यह संग्रह जनमानस को भाएगा सम सामाजिक चेतना संपन्न कविता संकलन स्तरीय रचनाकारों से सुसज्जित है।दुनिया में अभी भी लोगों के हृदय में प्रेम भावनाएं यादें जीवित है, यही भाव चरितार्थ करती रचना पायेंगे ।आधुनिक काल के कवि बाहरी भीतरी बदलाव और दिल की दुनिया से द्वंद कर कविता रचता है, अपवाद नहीं विसंगति विडंबना से हटकर रंगों से उकेरता है। ख्वाबों का पुलिंदा का प्रभावपूर्ण संपादन ओम प्रकाश जी ने किया है। रचनाकारों ने भावों को प्रस्तुत किया है,जो रोमांचित ही नहीं प्रेरणा भी देते हैं यह आपकी पाँचवी कृति है।संग्रह की कविताएं मानवीय संवेदना और सामाजिक राष्ट्रीय दायित्व बोध का बखूबी निर्वहन करते हैं।प्रेम, हताशा,उत्साह तथा रोष को कैसे दर्शाया गया है, साथ ही देश प्रेम, किसान, आशियाना विभिन्न जीवन के पक्ष को लिया गया है।विभिन्न प्रकार के फूलों से बना हुआ संग्रहित किया हुआ सुगंधित खूबसूरत गुलदस्ता है।काव्य संग्रह ऊर्जावान तथा उत्साह से परिपूर्ण संपादक के द्वारा पूरा किया गया है।संग्रह की खासियत यह है, कि सभी रचनाकारों के लिखने का अंदाज अलग है, एहसास अनूठा है, कल्पना से हकीकत की यात्रा शब्दों की गहराई को पाठक महसूस करेंगे।