किराये का भूत - यह कहानी एक ऐसी कहानी हे जहा मकान मालिक अपने मकान को किराये पर देने के बाद किराया न मिल पाने से परेशान हो कर उस मकान को वापस खाली करवाने के लिए संघर्ष करता हे मकान खाली करवाने की जद्दोजेहत में मकान मालिक को जो परेशानी हुई वही सारा घटनाक्रम आपको इस कहानी के माध्यम से देखने मिलता हे ये कहानी आपको मकान मालिक, किरायदारों एवं उस मकान में रह रहे किराये के भूतो के बिच हुए संघर्ष के बारे में आपको कभी हसाती तो कभी आपके मन में खौफ पैदा करती नज़र आएगी यह कहानी कई भागो से (पार्ट्स) से मिल कर बनी हे जिसे समय समय पर पाठको को उपलब्ध करवाया जायेगा
इस कहानी में पाठको को डर और मज़ाक मस्ती दोनों एक ही जगह देखने मिलेगी उम्मीद हे पाठको को यह कहानी जरूर पसंद आएगी।
भूत का गृह प्रवेश - इस भाग में पाठको को कैसे भूत ने किरायदार के मकान में प्रवेश किया इस बारे में जानकारी मिलेगी यह कहानी किराये का भूत कहानी का पार्ट - 1 हे।