"किसान और नारी : देश का गौरव" यह किताब हर उस किसान और नारी के सम्मान में है जो हमारे देश का गौरव,मान-सम्मान होते हैं जिनके बिना जीवन की कल्पना तक करना नाममुकिन है। हमारे किसान दिन- रात मेहनत करके सबके लिए अन्न उत्पन्न करते हैं तो दसूरी ओर नारी कभी बहन , कभी बेटी, कभी पत्नी तो कभी माँ बनकर अलग-अलग भूमिका निभाती हैं। इस किताब में किसान नारी की ऐसी ही महान गाथाओ को विभिन्न -विभिन्नत तरीके से अपने सुंदर विचारों के माध्यम से लेखको ने उनको शब्दों में पिरोया है। हम आशा करते हैं कि इस किताब को पढ़ने के बाद इस समाज और देश के लोगों के मन में हर किसान और नारी के प्रति और सम्मान की भावना उत्पन्न होगी।