इस किताब के हर एक पन्ने पर किसी ने किसी की यादों को सजाया हुआ हैं। कुछ ने हसी के पल, कुछ ने गमों के, कुछ ने अपनो के और कुछ ने सपनों के। हर किसी की यादें एक प्रेरणा भी हैं और घोषणा भी, इस बात की कि हम भूत में रहकर भी भविष्य बुन सकते हैं।
हमने एक प्रयास किया हैं सबकी प्यारी यादों को ताज़ा करके फिरसे उनको जीने का।
यादें बचपन की हो या पचपन की,
बच्चे की हो या बड़ो की,
सभी को आती है,
सताती है, रुलाती है पर खूब हँसाती हैं।।