इस किताब का शीर्षक " मन के बुलबुले " है । कविता कुछ अनकहे अल्फाज , कल्पनाओं और विचारों पर आधारित है ।
इस किताब में कुछ ऐसी कविताओं ,मन के विचारो को शामिल किया गया है । मन में उत्पन्न होने वाले भावनाओ को कलम के जरिए पन्नो पर बसाए रखती है , इनमे खुशी , दर्द , प्रेम , सुकून , प्रकृति प्रेम , भाई बहन का प्रेम , मातृ प्रेम , पिता के प्रेम का प्रदर्शन कविता के जरिए किया गया है , इस किताब का विषय मुक्त है । इस किताब की लेखिका ने बहुत मेहनत करके अपनी भावनाओं को शब्दों का रूप दिया है ।