मेरा पहला ख्वाब हर इंसान के सपनों का काव्य संग्रह है। मनुष्य का पहला ख्वाब जो वो देखता है उसे पूरा करने के लिए क्या करता है , क्या वो सपना पूरा कर पाता है?
इस संग्रह में यही बताया गया है।
इस संग्रह में जीवन में देखे गए ख़्वाबों को बहुत ही साफ भाषा में लिखा गया है।
मुझे आशा है कि पाठकों को यह पढ़कर की खुशी मिलेगी ।
धन्यवाद।