लेखक एवं कवि डॉ मोहन लाल अरोड़ा जी की यह पुस्तक काव्य संकलन एवं लघु कथाओं का एक अनमोल संग्रह है। कविताओं को पढ़ने के पश्चात यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह एक सकारात्मक सोच के कवि है। प्रस्तुत काव्य संग्रह भक्ति,देशभक्ति और मन के भीतर पनप रहे सुंदर भावों निरूपण है। डॉ मोहन लाल जी की कवितायें चित्र दर्शन बखूबी तरीके से कराती हैं। इनकी खासियत है कि यह अपने विचारों के सुंदर चित्रों को कविताओं मे परिवर्तित कर लेते हैं। कवि की लिखी हुई एक कविता जिसका शीर्षक है 'बम' आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर है जिसे बखूबी शब्दों को तोल मोल कर सुंदरता से लिखा है कवि महोदय ने। पुस्तक के अंत में डॉ मोहन लाल जी द्वारा लिखी गयी लघु कथायें पढ़ने योग्य है।