हिन्दी व उर्दू लेखिका तृप्ति मित्तल दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म 5 मार्च, 1983 को दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। तृप्ति जी अपनी स्नातकोत्तर (एम.एस.सी) की शिक्षा वही से प्राप्त की | तत्पश्चात इन्होंने पीएच.डी (गणित) की शिक्षा उदयपुर से प्राप्त की | फिलहाल तृप्ति जी गणित की सह-आचार्य के रुप में काम कर रही हैं। इन्हें हिन्दी व उर्दू कविता लिखने और पढ़ने का शौक है। विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित रुप से इनकी कविताएँ, गज़ल प्रकाशित होती रहती है। काफी प्रोत्साहन के बाद वह अपनी पहली कविता संग्रह "मिसरा" आपके सामने लाने का प्रयास कर रही हैं।