नया हौसला चिड़िया माँ का, बाल कविताओं का सुन्दर संकलन है.30से अधिक सुन्दर, प्रेरक बाल कविताओं को नयनाभिराम चित्रों के साथ मुद्रित किया है. ये सभी बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन दे उनमें ऊर्जा, उत्साह व प्रेरणा का विकास करेंगी. गर्भवती चिड़िया पल पल प्रति दिन अथक श्रम, समर्पण, लगन से घोंसला बना कर अंडे दे उनके पालन पोषण का कार्य निरंतर दिन रात कर उनको बड़ा करती है, इसका कविता में मार्मिक चित्रण है. अन्त में जब बच्चे परिपक्व हो दूर आसमान में नये संसार की तलाश में अलग उड़ जाते हैं तब भी चिड़िया माँ निराश, हताश नहीं होती न बच्चों की शिकायत अपनों से करती है, वरन इसे सहजता से स्वीकार कर एक नये संसार के सृजन हेतु नये उत्साह, ऊर्जा व प्रेम से तैयार हो जाती है, यही इसका सौंदर्य है. अन्य सभी कविताएं मनोरंजक, प्रेरक व आनंद दायी, ऊर्जा प्रदायी हैं.
सुन्दर चित्रों द्वारा कृति को और आकर्षक व उपयोगी बनाया गया है.
सभी नन्हे मुंन्नो के माता पिताजी से अनुरोध है कि,अपने बच्चों को मोबाइल, कंप्यूटर, नेट की घातक जकड़ से छुड़वाकर उन्हें, आनंद, उल्लास व प्रगति का नया आसमान दिलाने में सहायक इस कृति का उपहार अवश्य दीजियेगा.
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners