खिलनमर्ग हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहा जाना चाहिए। जी हां, खिलनमर्ग के प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा पर्यटकों को मुग्ध कर लेती है। मखमली घास से सुसज्जित मैदान-ढ़लान व कोमल फूलों से सजी घाटियां-वादियां यहां की खास शान हैं। भारत के प्रांत जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला का यह शानदार हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है।नुब्रा घाटी वस्तुत: प्रकृति की गोद में रचा-बसा एक शानदार एवं सुन्दर हिल स्टेशन है। नुब्राा घाटी में ऐसा प्रतीत होता है कि जैसा साक्षात धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। ग्वालदम हिल स्टेशन को प्रकृति की गोद का एक शानदार रोमांचक एहसास कहा जाना चाहिए।बड़ोग हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहा जाना चाहिए। जी हां, बड़ोग हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत एवं विलक्षण है।देहरादून हिल स्टेशन की दर्शनीयता का कहीं कोई जोड़ नहीं। 'प्रकृति का उपहार" किशोर एवं युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के पाठको के लिए रुचिकर एवं पठनीय होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। 'प्रकृति का उपहार" भारतीय पर्यटन को समर्पित है।