जिस तरह से फूलों से महक आती है उसी तरह इस पुस्तक में शब्दों से विचारों की महक निकल कर आप तक पहुँचेगी । हमारे इर्द-गिर्द घूमती हुई कविताओं का संकलन इस पुस्तक में किया गया है जो निश्चित ही हमारे जीवन काल से जुड़ी हुई हैं। पुस्तक में शामिल की गई कविताएं निश्चित आपके ह्रदयतल तक पहुँचेगी।