एक व्यक्ति से अगर सच्चा प्रेम हो, उस प्रेम में श्रद्धा हो, भक्ति हो, त्याग हो, तो वह प्रेम मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने की ताकत रखता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं, कि प्रेम परीक्षाएं लेता है, परन्तु ईश्वर क्या तपस्या किए बिना मिल जाते हैं? प्रेम मार्ग में आने वाली कठिनाईयां ही तो तपस्या है। यह तपस्या मन को पवित्र बना देती है और यही है, वास्तविक प्रेम की रहस्यवादी खूबसूरती। रचनाओं व कविताओं के मोतियों से प्रेम की अलौकिक माला को पिरोने की एक छोटी सी पहल है, दी मिस्टिक ब्यूटी ऑफ लव।