"टर्निंग प्वाइंट 2023" हमारे समाज के युवाओं की बानगी है। इसमें कुछ सपने हैं, कुछ कर गुजरने की आकांक्षाएं हैं। वहीं कुछ गतिरोध हैं, वातावरण का प्रभाव है,कुंठाएं हैं और उनके अल्हड़ समाधान हैं, प्रायश्चित है ,साथ ही बदलाव भी हैं। समाज में घटित होने वाली विद्रूपताएं भी स्वत: स्फूर्त लिखती गयीं है इस कहानी में। बिरंची एक ऐसा पात्र है जो अपने अदृश्य पिता से बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया से बड़ा आदमी बनना चाहता है। वहीं बबली यद्यपि अकेडमिक क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है लेकिन चमक-दमक और सहज प्राप्ति के आकर्षण में फैशन की दुनिया में प्रवेश कर जाती है पर उसकी पृष्ठभूमि से मिले संस्कार उसे लौटने को मजबूर कर देते हैं। दोनों ही को परिवार से मिला सहारा, अपना आत्मबल , समझदारी जीवन की मुख्य धारा में लौटने को प्रेरित करते हैं। यही है "टर्निंग प्वाइंट 2023" जिसमें अपने अवसाद को सकारात्मक रुख में परिवर्तित किया गया है।