पुस्तक के बारे में
"वंदना संग्रह" प्रस्तुत पुस्तक भारत के विभिन्न राज्यों के लेखकों एवं कवियों की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है, जो ईश्वर के प्रति आस्था को कविताओं के माध्यम से पाठकों की संवेदनाओं को जागृत करने का एक प्रयास है, जिससे हम सभी ईश्वर के प्रति आस्था को बनाए रखने की दिशा में सार्थक प्रयास कर सकें एवं एक साहित्यिक सेवक और संवेदनशील लेखक होने के उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकें। समस्त प्रकाशक एवं संपादक मंडल द्वारा इस पुस्तक को त्रुटिरहित बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया है। आशा है सभी रचनाकारों की रचना पाठकों को पसंद आएगी।