वीरांगना संकलन वीर रस का एक ऐसा अनूठा संकलन है, जिसमें इतिहास की बहुत सी ऐसी वीरांगनाओं का वर्णन मिलता है जिन्हें आज की पीढ़ी नही जानती। जैसा की इस संकलन का नाम ‘वीरांगना’ है यह संकलन इस नाम के साथ पूर्णतः न्याय करता है। इस संकलन में बहुत से लेखक भारत देश की वीरांगनाओं को लेकर अपने जज़्बातो को अपनी रचनाओं में पिरोकर उन्हें व्यक्त करते है। वीरता,शौर्य,बलिदान,साहस, पराक्रम,सभ्यता,संस्कृति इन सभी तत्वों की झलक भरपूर मात्रा में इस संकलन में मिलती है जो हमें अपने इतिहास से रूबरू करवाती है जो की समय की धूल जमने से धुंधली हो चुकी है । इस संकलन का मुख्य उद्देश्य यह है की वह अपने इतिहास की वीरांगनाओं के द्वारा बनाई गई धरोहर को लिखने,पढ़ने और इतिहास को जानने में रूचि रखने वाले सभी लोगो को देश की वीरांगनाओं के द्वारा रचित स्वर्णिम इतिहास के एक कदम और नज़दीक ले जाने का प्रयत्न करता है। यह केवल एक सामान्य संकलन नहीं बल्कि एक ऐसा संग्रह है जो देश की वीरांगनाओं से लेकर सर्व सामान्य नारी के बलिदान,त्याग,समर्पण की कहानी को उजागर करने का प्रयास कर रहा है। भारतीय इतिहास के पन्नों को स्वर्णिमता प्रदान करने का कार्य केवल वीरों ने ही नहीं बल्कि वीरांगनाओ ने भी किया है। नारी शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान भारत को महानता प्रदान करने के लिये रहा है। इन्हीं सभी विचारों को व्यक्त करने का कार्य यह संकलन करता है।
यह विशेष संकलन Archiver's Publication की ओर से प्रकाशित किया जा रहा है यह संकलन मेरे लेखन के सफ़र का पहला संकलन है एक संकलनकर्ता के रूप में मैं आशा करता हूं आप सभी पढ़ने और लिखने वालों को हमारा कार्य पसंद आएगा