प्रस्तावना
मेरी यह किताब समाज की सेवा करने व समाज को जागरुक रखने का एक छोटा सा प्रयास मात्र है। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने समाज को कुछ संदेश देने का प्रयास किया है। ये केवल मेरी अभिव्यक्ति है। मेरी सोच सही है तो मुझे आशीर्वाद जरूर दीजिए। मैं आपके मार्गदर्शन से समाज को प्रेरणा दे सकूं यही कामना है।
आपके सुझाव व सहयोग की प्रतीक्षा में .......