![क्लाउड कम्प्यूटिंग में सुरक्षा](../thumbs/phpThumb.php?src=../coveruploads/1990680705146718_frontcover_602224710397.png&f=png&h=380)
Book Description
प्रस्तुत पुस्तक के विरचन का मूल उद्देश्य हिंदी माध्यम के उन विद्यार्थियों को जिन्होंने अपनी शिक्षा हेतु हिन्दी माध्यम को अपनाकर अपना, हिन्दी का और इस राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है उनको सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम विषय क्लाउड कंप्यूटिंग का ज्ञान हिंदी माध्यम से प्रदान करना है । वर्तमान परिदृश्य में क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीकी विभिन्न क्षेत्रों में ऑन-डिमांड समाधान प्रदान करने के लिए एक सशक्त माध्यम बन गयी है, यह एक नूतन तकनीक है । आज-कल के अधिकतर सभी संगणकीय उपकरणों में क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग हो रहा है । इस पुस्तक में क्लाउड कंप्यूटिंग की अवधारणा एवं क्लाउड कम्प्यूटिंग के तत्वों तथा तथ्यों को अत्यंत सरलतापूर्वक समझाया गया है । क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार, अनुप्रयोग, अभासीकरण (वर्चुअलाइजेशन), क्लाउड सेवा प्रदाता कंपनियां, क्लाउड पारिस्थितिकी तंत्र, क्लाउड सर्वर एवं हाइपरवाईजर जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होने के कारण हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को यह विषय समझने में अत्यधिक कठिनाई होती है । अत: सरल शब्दों द्वारा मातृभाषा में इन विषयों को विस्तारपूर्वक समझने हेतु यह पुस्तक लाभप्रद सिद्ध होगी । मेरे द्वारा किए हुए शोध को इस पुस्तक का रूप प्रदान किया गया है ।