इस किताब में अभिनव और रिया की प्रेम कहानी है। अभिनव-रिया बचपन से दोस्त थे और दोस्ती प्यार में बदल गयी लेकिन हर प्रेम की एक अग्नि परीक्षा होती है। कुछ ऐसी ही अग्नि परीक्षा भी इनकी प्रेम कहानी में आई। जहाँ प्यार सच्चा होता है वह प्रक्रति के नियम भी पीछे छूट जाते है। अभिनव रिया की प्रेम कहानी जितनी साधारण दिखती है उतनी ही असाधारण प्रेम कहानी है। इसमें दोस्ती , प्यार, और रिश्तों का सच्चा अर्थ है।