कवि आदित्य पांडेय जी का जन्म 15 अगस्त 2001 ई. बिहार की राजधानी पटना में हुआ । उन्होंने काफी कम ही उम्र में बहुत सामाजिक तत्तवों पर लिख दिया है । वो कविता के अलावा गायक भी है , गाना भी लिखते है और उन्हें पेंटिंग में भी रुची है । कला की छेत्र में एक महारत हासील है । वो बहुत सारे काव्य सम्मेलन में भी हिस्सा ले चुके है । उनके कवितायों को देश के बहुत बड़े कवि कुमार विश्वास जी ने भी पसंद किया है । "अज्ञात" शीर्षक देने का मकसद ये है कि आप सोच नहीं पाएंगे कि अगला कविता किस विषय पर हैं । आप जिसपे सोचने का प्रयत्न करेंगे वो कुछ और विषय पर निकल जायेगा ।