Share this book with your friends

Akshar / अक्षर

Author Name: Nikhil Jain | Format: Paperback | Genre : Poetry | Other Details

अक्षर

कितनी भी विकट परिस्थितियाँ हो, कितने भी दुर्गम हालात, चाहे सृष्टि में कोई आपका साथ दे या ना दे, किंतु प्रकृति, प्रकृति सदैव हमारे साथ साथ चलती है, बताऊँ कैसे? 

देर रात सुनसान सड़क पर जाकर देखना, अंजान रास्तों में निपट अकेले विचरण करते करते भटक जाना, जब महसूस हो, कि आप बिल्कुल अकेले हो इन राहों में, और मन में भय रूपी व्याधि अपने पैर पसारने को हो, तब देखना आसमाँ की और, सोलह कलाओं से अलंकृत वो चाँद, जो खुद भी पूरे आसमाँ में अकेला ही चमक रहा है, उसने कभी का तुम्हारा साथ चुन लिया होगा, अपने बढ़ते कदमों के साथ एकटक देखना उसे,  तुम्हारे हर कदम के साथ वो लगातार तुम्हारे साथ साथ चल रहा होगा। 

आँधी या तूफान का मौसम हो और तुम घर से बाहर हो, तब महसूस करना, हवा, मिट्टी, और वो पत्ते, जिन्होंने जिया है हर मौसम हर क्षण प्रकृति के सानिध्य में, सभी तुम्हारे साथ ही निरंतर गतिशील होंगे। प्रकृति सृष्टि का सबसे खूबसूरत करिश्मा है, शायद बड़े बड़े कलाकारों ने अपनी कला को प्रकृति के सानिध्य में बैठ कर निखारा और प्रकृति को ही अपनी कला में उतारा। 

इस पुस्तक में अक्षर अक्षर प्रकृतिजन्य है, अक्षरबद्ध कविताओं का एक समूह, जिसका प्रत्येक शब्द प्रकृति से जुड़ा हुआ है। प्रकृति का कण कण हमें कुछ ना कुछ सिखाता है हमारी प्रेरणा बनता है हमें निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देकर आशावादी बनाता है। अतः इसी सोच के साथ इस पुस्तक को प्रकृति से जोड़ते हुए मानव जीवन की प्रेरणा बनाने का एक छोटा सा प्रयास मेरे द्वारा किया गया है, आशा है कि ये पुस्तक अपना ध्येय सफल करेगी और पाठकों के स्नेह को प्राप्त करेगी।। 

Read More...
Paperback
Paperback 150

Inclusive of all taxes

Delivery

Item is available at

Enter pincode for exact delivery dates

Also Available On

निखिल जैन

निखिल जैन, पेशे से व्यापारी, शौक से लेखक धुले, महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं। इन्हें शैक्षिक तौर पर BBM एवं MBA की degree प्राप्त है। इन्हें अपना ज्ञान दूसरो के साथ साझा करना, यात्राएँ करना, नई नई खोज करना और रचनात्मकता से अपनी प्रतिभाओं को बेहतर बनाना अत्यंत प्रिय है। इन्हें लिखना पसंद है, क्योंकि इनका मानना है, कि लेखन से हम अपनी आंतरिक भावनाओं का भली भांति बखान कर सकते हैं, क्योंकि जो कहा नहीं जा सकता उसे लिखकर व्यक्त करने में आसानी होती है और व्यक्ति का हृदय और मस्तिष्क दोनों को प्रभावित किया जा सकता है।

बतौर लेखक अपनी यात्रा का प्रारंभ करने वाले निखिल ने लेखन जगत में हो रही राजनीति के दुष्प्रभावों को नजरंदाज ना करते हुए नव लेखकों के हित में कार्य करने हेतु कुछ प्रयास करने का सोचा और इसी सोच के चलते नव लेखकों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए स्वयं का प्रकाशन स्थापित किया और इसी दौर में ये अब Unité Publication और love.vibes143 के संयोजक हैं। ये स्वयं 500 से अधिक पुस्तकों में बतौर सह लेखक एवं 85 से अधिक पुस्तकों के संकलक रह चुके हैं। 

Bap publication में संपादक प्रबंधन की भूमिका निभाने वाले निखिल जैन एम एस केशरी पब्लिकेशन के सह संस्थापक के रूप में कार्यभार बखूबी संभाल रहे हैं। 

हाल ही में निखिल जैन के नाम Inkzoid books of records के तहत काफ़ी विश्व रिकॉर्ड्स दर्ज किये गए हैं, जिनमें से एक "100 sainos" (First book entirely based on saino, written by 6 different writers from 6 different cities)",  एक "गागर में सागर" (Which consists 


 

more than 10 different styles, composed in 7 different native and foreign languages) नामक पुस्तक के नाम दर्ज हैं जो स्वयं में अनूठी पुस्तकें हैं। हाल ही में निखिल जी ने मुंबई इंडियंस  के ऊपर एक अक्षरबद्ध कविताओं की किताब लिखी हैं, और वो किताब भी Inkzoid books of records और Glorious Book of World Records 2022 में दर्ज किये हैं।

Lovers.stop_143 नामक एक ई_पेज के सहायक प्रबंधन के तौर पर भूमिका निभाने वाले निखिल सदैव प्रयासरत रहते हैं, कि नव युवाओं को एक मंच प्रदान किया जा सके। अभी कुछ दिन पहले उन्हें The Top 22 Sensational Writers of India स्थान दिया गया है। 2021 वर्ष में इन्हे The Opus Talent Awardees से सन्मानित किया गया, यह न्यूज Fab World Today, Time Bulletin पर उपलब्ध है। इनसे जुड़ने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं -

इंस्टाग्राम :- @love.vibes143

ईमेल :- love.vibes143@outlook.com

Read More...

Achievements

+3 more
View All