यह कविताएं या रचनाएं ज़िन्दगी के अलग - अलग पड़ावो पर ठहरकर, ज़िन्दगी की बदलती कहानी से गुजरती हैं। तभी तो, ये सफ़र आपको अपनी ही ज़िन्दगी लगेगा। यह " कहानी बदलती रहेगी " संग्रह पाठकों और श्रोताओं को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ये कविताएं, न केवल आपका आइना हैं, बल्कि बहुत कुछ सिखाती भी हैं, दिशा दिखाती हैं। ये कविताएं सच से अवगत कराती हैं साथ ही कहीं हाथ थमाकर उत्साहित भी करती हैं, प्रेरणा देती हैं। ये ज़िन्दगी जीना सीखाती हैं।