सुना है मोहब्बत में दुनिया जीत लेने की और मोहब्बत में सिक्स्थ खाने की एक उम्र होती है। इस उम्र में दिल अनगिनत बार धड़कता है, लेकिन हर धड़कन सिर्फ एक इंसान के लिए होती है। वो इंसान आपके जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव बनकर आता है। जिसने भी इस बदलाव को जिया है या कहें कि जिसने भी इश्क किया है ये किताब उनके लिए है ।
मैंने अपनी कलम से जो पहली लाईन लिखी वो 'परिवर्तन का समय' था। किसी की इबादत में कलम से निकली कुछ लाइनें दिन प्रतिदिन सभी के दिलों में एक प्या