एक तरफा मोहब्बत, जिसमें इजहार का इंतज़ार हो, जिसमें बेइम्तिहा प्यार हो । उसी प्रेम की महक पूरे वातावरण को गुलज़ार बना देती हैँ ।
वो मोहब्बत जिसका जिक्र बस खुद से होता है, वो चाहे एक नजर देखे या ना देखे, बड़ी सुहानी लगती है ।
और जब ये पहली मोहब्बत होती है तो उसका एक पल भी हमसे नज़रे मिला लेना बेहद सुकून भरा लगता है, एक हया सी दिल मे आती है, जब वो पलकें झुकाती है , एक तरफा ही सही मगर वो मोहब्बत पाकीजा इश्क कहलाती है ।
कभी कभी जब उसको कोई और देख