नमस्कार,
मुझे आप सबको यह पुस्तक भेट करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है। इस ज्ञानमार्ग ज्ञानदीक्षा की शुरुआत ज्ञानमार्ग के परिचय से की जाएगी, ज्ञानमार्ग क्या है बताया जाएगा, उसके बाद मूलज्ञान दिया जाएगा जो कि विस्तार में होगा, प्रमाण सहित होगा और सत्य, तत्व आदि कि परिभाषाएँ रखी जाएंगी। उसके बाद आत्मज्ञान है, ब्रह्मज्ञान है, माया का ज्ञान है। चित्त का ज्ञान काफी विस्तार में दिया जाएगा और थोड़ा-बहुत विज्ञान है, यह सब इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है। मुझे आशा है की आप सबको इसका लाभ मिलेगा, यह पुस्तक गुरुदेव की कृपा से लिखी गयी है, गुरुदेव श्री तरुण प्रधान जी को ह्रदय से धन्यवाद, आभार।
ॐ श्री गुरुवे नमः
Rama Kant Sharma
Delete your review
Your review will be permanently removed from this book.