दो शब्द:
जीवन एक अनोखा सफ़र है। इस सफ़र में होने वाले कड़वे-मीठे अनुभवों को लघुकथा के रूप में व्यक्त करने का एक छोटा-सा प्रयत्न किया है। आशा करता हूं कि मेरी हर एक कथा का सार किसी के ज़ेहन में उतर जाए, किसी के दिल को भा जाए और किसी की अंतरात्मा जाग जाए।
समीर उपाध्याय 'ललित'