"It was a wonderful experience interacting with you and appreciate the way you have planned and executed the whole publication process within the agreed timelines.”
' कल्कि अंश ' किताब कविताओं , भजन, कहानियों का एक संग्रह है । जो बाल , किशोर , मध्यम आयु व बुजुर्गों; सभी को प्रेरित करने के साथ - साथ चित्ताकर्षक भी है ।
कल्कि अंश के लेखक नितिन शर्मा मूलतः हरियाणा के अन्तर्गत आने वाले शहर फरीदाबाद के निवासी है । 23 जुलाई , 1992 को दिन वृहस्पति को आपका जन्म हुआ । आपके पिता स्वर्गीय श्री अवधेश शर्मा जी इंजीनियर थे । आपने प्राथमिक शिक्षा नेशनल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की । हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की शिक्षा अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की ।आप वृत्तिक तौर पर जे.आई. टी. एम डायग्नोस्टिक सें