रामानंद सागर ने 'रामायण' सीरियल के समापन के बाद उससे आगे की कहानी दिखाने के लिए 'उत्तर रामायण' नाम चुना. जहां तक अलग-अलग रामायणों की बात है, इनमें 'उत्तरकांड' मिलता है, यानी सबसे बाद वाला अध्याय. इस 'उत्तरकांड' में रामकथा के समापन वाली कहानी में भी अंतर मिलता है. 'उत्तरकांड' से ठीक पहले का अध्याय है 'लंकाकांड'.और इसे वापस से विवेक कुमार पाण्डेय जी ने इसका रचना किया है.।