बहुत सारे लोगों का ये मानना है की ड्रॉइंग और पेंटिंग करना सभी के लिए आसान नहीं है। इसके लिए जन्म के साथ ही जरूरी दक्षता और गुण का होना जरूरी है। कुछ लोग ये भी मानते है की ड्रॉइंग और पेंटिंग सीखना महंगा है इसे सभी चाहकर भी नहीं सीख सकते। लेकिन इस पुस्तक 'आप भी ड्रॉइंग और पेंटिंग कर सकते है' के साथ आप चाहे ड्रॉइंग और पेंटिंग के बारे मे पहले से बहुत कम या बिल्कुल नहीं जानते हो, तब भी आप आसानी से ड्रॉइंग सीख सकते हैं। यहाँ आप सीखाए गए आसान और प्रभावी तरीकों को अपनाकर, नियमित अभ्यास के साथ एक्सपर्ट बन सकते हैं।
इस पुस्तक को लिखते समय ये ध्यान रखा गया है की हर कोई, चाहे वो बच्चा हो या जवान सभी आसानी से ड्रॉइंग और पेंटिंग सीखकर, अपने सपने को पूरा कर सके।