आभा सिंह जी का यह कविताओं का संग्रह उनके व्यक्तिगत जीवन में घटी घटनाओं, उनके अनुभव और उनके विचारों पर आधारित एक पुस्तक है जिसे पढ़कर पाठकगण अपने स्वंय के जीवन से भी जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
कवयित्री आभा सिंह स्वयं को भले ही साहित्य जगत में अपरिचित नाम कहें अथवा मानें, मगर कहीं ना कहीं आभा सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व में कोई न कोई ऐसी बात ज़रूर है जो आभा सिंह को साहित्य जगत में चर्चित करती है।