अल्फाज़ अनसुने ये एक ऐसी किताब है , जो आपको दिल से जुड़े हर जज़्बातों का मेहसूस कराएगी और दिल में कभी प्यार की लहर कभी खुशियों का पता देगी कभी अपनों की याद दिलाएँगी । ये एक ऐसी किताब है जो अपने में ही अनोखी है जिसे कभी आपका दिल करें कवितायें पढ़ सकते हैं , कभी शायरियाँ पढ़ कर अपनों को सुना सकते है और कभी प्यार की कहानियाँ पढ़कर सुना सकते हैं । आशा है हमें की इस किताब में लिखी हर बात आपको जज़्बातों के मेले में ले जाएगी और आपके दिल में बस जाएगी ।।