ज़िंदगी में आँसू रूपी मोती, बड़े अनमोल होते हैं, ज़िंदगी में इनका किरदार बहुत खास होता है। कहा जाता है, ज़िंदगी में सबसे खुबसूरत रिश्ता वही होता है जहां मुस्कान और आँसू एक साथ होते हैं।
इसी बात को कविताओं के जरिये पिरोने की कोशिश की गई है इस पुस्तक में।