ये किताब केन्द्रित है ऋतुओ, गुण, भरोसा, जीवन की परिभाषा त्योहारों का हमारे जीवन मैं योगदान और जीवन पर और सबसे ज्यादा हमारे परिवार, हमारे माता पिता, बड़े का हमारे जीवन में योगदान और दोस्ती पर। ये किताब दर्शती है छोटी छोटी खुशियां कितनी जरूरी है हमारे लिए और एक छोटी सी झलक रोशनी की काफी है रिश्तों के लिए और अगर भगवान साथ है तो सब अच्छा ही होगा.