भूमिका
ऐसी छेड़ी तान गुरु मेरी नज़र में, ऐसी छेड़ी तान गुरु, ये रोचक शीर्षक है डॉ.रमेश कटारिया पारस के ग़ज़ल संग्रह का।
ग्वालियर ही नहीं अपितु भारत के अनेक स्थानों पर देश के अनेक मंचो पर सुने एवम सराहे गए डॉक्टर पारस जी बहुत ही सुलझे हुए शायर और साहित्यकार हैं।