बचपन से ही लिखने का शौक था लेखक को, ये किताब लेखक की कुछ चुनिंदा कृतियों का समावेश है । भावनाओं से ओत प्रोत कविताएं हर भाव में लिखी गई है , जिससे पाठको को उस कविता के रस से परिचित कराया जा से । पाठक कविताएं पढ़ते वक्त उस भावना में , उस स्तिथि में खुद को भुला कर पूरा आनंद ले सके । किताब की हर एक कृति लेखक के के अंतर्मन से निकली आवाज है जिसे लेखक ने शब्दबध कर के इस पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है ।