ईश्वर के आशीर्वाद से बच्चों की कविताओं को पुस्तक रूप देने का ख्वाब आरबी प्रकाशन के सौजन्य से पूरा हुआ है। बाल मंजरी नाम से इस पुस्तक में लगभग चालीस कविताएं हैं। जिनमें कुछ तीन साल तक के बच्चों के लिए हैं और कुछ कक्षा पाँच तक के बच्चों के लिए भी हैं। आशा है यह पुस्तक उन अभिभावकों को पसंद आएगी जिन्हें अपने बच्चों को हिंदी में रचनाएं सुनानी हैं। खास बात यह भी है कि कविताओं के साथ सुंदर चित्र भी हैं। उम्मीद है नन्हें मुन्नों की इन रचनाओं को अभिभावकों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।