मुरंग मेदीना उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा एक पहाड़ी गांव था। इसके पूर्व में उत्तर से दक्षिण की तरफ कलकल बहती हुई एक नदी थी। जिसे लोग सीमारा के नाम से जानते थे। तो पश्चिम में हिमालय के आकार की ही पर्वत श्रृंखलाएं थी, जो कई मायनों में मुरंग मेदीना गांव की रक्षा करती थी। कहते हैं कि इस गांव का नाम मुरंग और मेदीना के नाम पर पड़ा था...