कभी-कभी मेरे चाहने वाले इच्छा जाहिर करते हैं कि मैं रोमांस के ऊपर कुछ कविताएं लिखूं क्योंकि मेरी कविताएं दर्द से भरी रचनाएं होती है। क्योंकि जिंदगी में मैं हंसी मजाक की कविताएं नहीं लिख सकता, एक दर्द, एक ऐसा दर्द जो मुझे, मेरी कलम को दर्द की कविताएं लिखने को मजबूर कर देता है।