आजकल अम्बेडकरवाद से मुकावला करने के लिए सनातन का नाम जोरशोर से लिया जा रहा है। कल तक जिसे हिन्दुओं का महान हिन्दू धर्म बतलाया जा रहा था आज उसे सनातन कहा जा रहा है। सनातन धर्म क्या है? सनातन धर्म मतलब जो ख़ुद बख़ुद है, शुद्ध है, सबके हित के लिए है। और सबके लिए समान रूप से कल्याणकारी है। जो सदा से है, जिस धर्म से सब धारण किया गया है, ध्रुव है और सदा रहेगा, वही सनातन है। हिन्दू धर्म को सनातन कहकर सनातन का अपमान किया जा रहा है।